Ricky Ponting Reaction Priyansh Arya Knock: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से पटखनी दी। पंजाब की ओर से इस जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या रहे, जिन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और शतक जमाया। प्रियांश अब आईपीएल में संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। प्रियांश ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया है। इसमें टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने प्रियांश की पारी की जमकर तारीफ की है।
पोंटिंग ने प्रियांश आर्या की पारी को बताया अविश्वसनीय
प्रियांश आर्या अपने पिछले मैच में डक पर आउट हुए थे, लेकिन इससे उनका हौसला टूटा नहीं और उन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला। प्रियांश ने 42 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। प्रियांश की इस पारी की मदद से पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 219/6 का स्कोर खड़ा कर पाई।
मुकाबले के खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पोंटिंग ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा, 'मैंने क्रिकेट के कई मैच देखे हैं। आज रात मैंने जो देखा, उससे बेहतर पारियां मैंने कहीं नहीं देखीं। आप पिछले मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए थे और फिर आज पहली गेंद पर पॉइंट के ऊपर से 100 मीटर लम्बा छक्का लगाया। यह आपके बारे में और उस रवैये के बारे में बहुत कुछ बताता है, जो हम सभी चाहते हैं।'
पोटिंग ने आगे कहा, 'पिछले मैच में जो भी हुआ, लेकिन उससे आपका हौसला कम नहीं हुआ और आज अपने पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाया। अविश्वसनीय पारी।' प्रियांश के अलवा पोंटिंग ने शशांक सिंह और मार्को यानसेन की पारियों को भी सराहा।
इस युवा बल्लेबाज ने सीएसके के खिलाफ महज 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। प्रियांश आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में यूसुफ पठान (37 गेंद) पहले नंबर पर काबिज हैं।