Rohit Sharma Name Stand in Wankhede : आईपीएल 2025 का आधा सफर समाप्त हो चुका है। इस दौरान कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ टीमों ने निराश किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने शानदार कमबैक किया है। टीम ने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इसके बाद वानखेड़े में अपने नाम के स्टैंड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने कहा कि जब वो छोटे थे तो इस स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जाता था और आज उनके नाम का एक स्टैंड यहां पर है। रोहित शर्मा इससे इमोशनल हो गए।
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपना वही पुराना अंदाज दिखाया। हिटमैन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। इस पारी की मदद से रोहित अब आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल को फॉर्म दिखाया और 30 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए।
वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम का स्टैंड देखकर भावुक हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की इस धुआंधार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम के स्टैंड को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा,
हम सही समय पर पीक कर रहे हैं। हमने तीन मैच लगातार जीत लिए हैं। वानखेड़े में मेरे नाम का स्टैंड होना काफी बड़ा सम्मान है। मैंने इस बारे में बताया भी था कि जब मैं छोटा बच्चा था तो हमें कई बार स्टेडियम में घुसने की इजाजत ही नहीं होती थी। हालांकि मैंने अपना सारा क्रिकेट यहीं पर खेला और अब अपने नाम का स्टैंड होना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मुझे नहीं पता कि इसको लेकर किस तरह से रिएक्ट किया जाए।