Rohit Sharma Teases Shardul Thakur: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहे मैदान के अंदर हों या फिर बाहर उनका मजाकिया अंदाज हर जगह देखने को मिलता है, जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं। IPL 2025 में हिटमैन के कई फनी डायलॉग के वीडियो चर्चा में रहे हैं। इसी बीच रोहित का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शार्दुल ठाकुर पर मजेदार अंदाज में तंज कसते नजर आ रहे है।
बता दें कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी, जो कि 27 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले की तैयारी में व्यस्त हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हिटमैन को शार्दुल की खिंचाई करते हुए देखा गया।
दरअसल, मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान, रोहित शर्मा LSG के मेंटर जहीर खान के बगल में बैठे देखे गए। उसी समय, शार्दुल ठाकुर अंदर आए और रोहित ने प्रैक्टिस के लिए देर से आने के लिए उनका मजाक उड़ाया।
शार्दुल को देखते ही रोहित ने कहा,
क्या रे हीरो, अभी आ रहा है। घर का टीम है क्या।
इस वाकये का वीडियो मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'जब बोरीवली वाला पालघर वाले से मिलता है।'
मालूम हो कि MI ने अपने पिछले सभी चार मैच जीते हैं और इस मैच को भी वो जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। दूसरी तरफ, LSG ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट से गंवा दिया था और इस मैच में वापसी करने के लिए बेताब होगी।
रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी से MI को मिल रहा है फायदा
टूर्नामेंट के शुरुआत में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हिटमैन ने 45 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, SRH के खिलाफ हुए मैच में भी रोहित ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 46 गेंदों पर 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। रोहित के फॉर्म में वापस आने से MI की टीम और फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।