'ये ले 500 रूपये आज ग्राउंड में घुस के...'- फैन ने मैदान में आकर छुए रियान पराग के पैर, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शंस 

रियान पराग से मिलने के लिए फैन की दिखी अजीबगरीब दीवानगी (Pc: JioHotstar Snapshots, X@rishu_1809, X@_imshivasingh)
रियान पराग से मिलने के लिए फैन की दिखी अजीबगरीब दीवानगी (Pc: JioHotstar Snapshots, X@rishu_1809, X@_imshivasingh)

Social Media Reaction on Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस बार राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट के छठे मैच में केकेआर से 8 विकेट से हार मिली है। मैच के दौरान उस समय एक वाकये ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जब एक फैन लोकल बॉय रियान पराग से मिलने के लिए मैदान में पहुंच गया

Ad

यह वाकया केकेआर की पारी के 12वें ओवर की शुरुआत से पहले देखने को मिला। 11वें के खत्म होने के बाद जब रियान गेंदबाजी करने आए, तो एक फैन पीछे से दौड़ते हुए आया और उनके पैर छू लिए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं और रियान का मजाक बनाया जा रहा है।

रियान पराग को लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad
Ad

(क्या लगता है कितने पैसे रियान ने दिए होंगे इसको?)

Ad

(रियान पराग के भी फैन हैं क्या।)

Ad
Ad

(कोई व्यक्ति सिर्फ रियान पराग के पैर छूने के लिए जेल जाने, जुर्माना और पिटाई का जोखिम कैसे उठा सकता है?)

Ad
Ad

(रियान पराग मैच से पहले अपने फैन से जिसने मैदान में आकर उनके पैर छुए।)

Ad

(एक व्यक्ति ने स्टेडियम से प्रतिबंधित होने या जेल जाने का जोखिम उठाया, केवल रियान पराग के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए। केकेआर का क्रेजी फैन।)

Ad
Ad

(ये ले 500 रूपये आज ग्राउंड में घुस के मेरे पैर छूना है तुझे। रियान पराग PR लेवल)

इस मुकाबले में दाएं हाथ के ऑलराउंडर के प्रदर्शन की बात करें, तो वो कुछ खास नहीं रहा। संजू सैमसन की जगह कप्तानी करते हुए रियान अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में बुरी तरह से विफल रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 15 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 25 रन दिए।

केकेआर की तरफ से इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक रहे, जिन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications