Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। ये मैच 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इसके जरिए उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया और डेब्यू मैच में ही धमाल मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बन दिया।
वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे और पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को 80 मीटर लम्बा छक्का लगाकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने अगले ओवर में आवेश खान को निशाना बनाया और छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
वैभव ने महज 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान वैभव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, वैभव अब आईपीएल के अपने मैच में छक्के से खाता खोलने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा रॉब क्विनी, केवन कूपर, आंद्रे रसल, कार्लोस ब्रैथवेट, अनिकेत चौधरी, जावोन सियरलेस, सिद्धेश लाड, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी कर चुके हैं।
स्टंप आउट होने के बाद वैभव पवेलियन जाते समय थोड़े भावुक भी हो गए। अपनी इस पारी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर वैभव की पारी की जमकर सराहना हो रही है।
वैभव सूर्यवंशी की पारी को लेकर आए रिएक्शंस
(वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने करियर की शुरुआत की।)
(वाह, 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू अविश्वसनीय है। भविष्य का सितारा बनने की ओर अग्रसर।)
(वैभव सूर्यवंशी महानता के लक्षण दिखा रहे हैं। राहुल द्रविड़ की तरह शांत, आधुनिक समय के मैच विनर की तरह निडर। आज क्या शानदार पारी खेली।)
(भविष्य का सितारा आ गया है। वैभव सूर्यवंशी की पहली पारी कमाल की रही।)