RR vs LSG: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम फैंस की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलगी, जो कि जयपुर में होना है। इस मैच से पहले RR के लिए एक और बड़ी आफत सामने आ गई है। दरअसल, इस मैच में कप्तान संजू सैमसन का खेल पाना असंभव लग रहा है। इसकी वजह ये है, क्योंकि सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
LSG के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सैमसन को ये चोट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच के दौरान लगी थी। बैटिंग के दौरान उनकी पसलियों में खिंचाव आ गया था। इसकी वजह से सैमसन अपनी पारी भी खत्म नहीं कर पाए थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह बल्लेबाजी के करने के लिए मैदान पर दोबारा नहीं लौटे थे और इस मैच में राजस्थान को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।
LSG के विरुद्ध होने वाले मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सैमसन की फिटनेस पर अपडेट दिया और बताया कि उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। स्कैन की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के आधार पर ही टीम मैनेजमेंट फैसला लेगी कि सैमसन अगले मैच में खेलेंगे या नहीं।
सैमसन के नहीं खेलने पर कौन करेगा कप्तानी?
संजू सैमसन आगामी मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे, तो टीम को एक बार फिर से कप्तान बदलना पड़ेगा। उनकी जगह रियान पराग टीम की अगुवाई करते हुए दिख सकते हैं। इस सीजन की शुरुआत में रियान ने तीन मैचों में RR की कप्तानी की थी और सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे। सैमसन उंगली में लगी चोट की वजह से कीपिंग करने के लिए फिट नहीं थे, इसी वजह से टीम को रियान को कटपण बनाना पड़ा था। इस दौरान राजस्थान ने 3 में दो मैच जीते थे।