'स्टूडियो में बैठकर कमेंट करना आसान है',शार्दुल ठाकुर का बड़ा बयान, कमेंटेटर्स को लगाई लताड़

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Gujarat Titans - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Gujarat Titans - Source: Getty

Shardul Thakur Slams Commentators : आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के बल्लेबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी को लेकर टीम की काफी ज्यादा आलोचना हुई है। अब इसको लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की गेंदबाजी की आलोचना करने वाले कमेंटेटर्स पर पलटवार किया है।

Ad

शार्दुल ठाकुर की अगर बात करें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड रहे थे। हालांकि मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद से शार्दुल ने टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स पर किया पलटवार

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को हराया। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमने हमेशा ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कई बार कमेंट्री में काफी ज्यादा आलोचना की जाती है। वे गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रही है जहां पर 200 प्लस स्कोर अब और भी कॉमन होता जा रहा है। आलोचना हमेशा होगी, खासकर कमेंटेटर्स तो जरूर करेंगे। लेकिन स्टूडियो में बैठकर कमेंट करना ज्यादा आसान है। उन्हें नहीं पता है कि ग्राउंड में आकर गेंदबाजी करना क्या होता है।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड में जीत के बाद अंक तालिका में टॉप-5 में वापसी कर ली है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications