Shreyas Iyer on PBKS Defeat vs DC : आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया था लेकिन इसके बावजूद दिल्ली ने उस टारगेट को चेज कर लिया। इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं टीम को मिली इस हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गेंदबाजों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है।आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर में खेला गया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इस सीजन का समापन जीत के साथ किया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने इस टारगेट को 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस मैच में जीत के हीरो समीर रिजवी रहे। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली।गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ बॉलिंग नहीं की - श्रेयस अय्यरमैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के गेंदबाजों पर निशाना साधा। उनके मुताबिक इस मैच में उनके गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग नहीं की। श्रेयस अय्यर ने कहा,यह काफी जबरदस्त स्कोर था। पिच में थोड़ा अनियमित बाउंस था। यह एक पार स्कोर था। मेरे हिसाब से अपने गेंदबाजी के दौरान अपनी लेंथ में अनुशासन नहीं दिखाया। हमने बाउंसर्स पर ज्यादा ध्यान दिए और हार्ड लेंथ को हिट नहीं कर सके। आईपीएल प्रीमियर लीग से भी बड़ा टूर्नामेंट है और आपको यहां पर पॉजिटिव और शांत रहना होता है। हम जाकर देखेंगे कि कहां कमी रह गई और उसके बाद बेहतर प्लान के साथ आएंगे।आपको बता दें कि पंजाब किंग्स को इस हार से बड़ा झटका लगा है। टीम को अब टॉप-2 में फिनिश करने के लिए अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर-हाल में जीतना होगा।