Shubman Gill has been fined : आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार जीत हासिल की। गुजरात ने जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 200 से ज्यादा रनों के टारगेट को बेहद आसानी के साथ चेज कर लिया। हालांकि मुकाबले के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई है। शुभमन गिल के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया और इसकी बड़ी वजह सामने आई है।
शुभमन गिल को स्लो ओवर रेट का पाया गया दोषी
दरअसल शुभमन गिल को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। उनकी टीम तय समय के अंदर अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाई और इसी वजह से गिल के ऊपर जुर्माना लगा दिया गया है। उनके ऊपर 12 लाख का फाइन लगा है। शुभमन गिल ने अपनी इस गलती को मान लिया है और इसी वजह से किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी।
शुभमन गिल पहले ऐसे कप्तान नहीं हैं जिनके ऊपर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगा है। आईपीएल में अभी तक कई सारे ऐसे कप्तान रहे हैं जिनके ऊपर फाइन लगाया जा चुका है। हार्दिक पांड्या समेत कई कप्तान हैं जिनके ऊपर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लग चुका है। स्लो ओवर रेट की समस्या हर सीजन रहती है। इस साल भी कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है। अभी तक आधा सीजन समाप्त हुआ है और कई सारे कप्तानों के ऊपर जुर्माना लग चुका है।
गुजरात टाइटंस को जोस बटलर ने दिलाई धमाकेदार जीत
मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया है।अहमदाबाद में पहली बार टीम ने 200 से अधिक का टारगेट हासिल किया। जोस बटलर ने 54 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। अब गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गई है।