Mohammed Siraj Big Record : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप हो गई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए सिर्फ 153 रनों का टारगेट रखा है। गुजरात के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी इस गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। मोहम्मद सिराज ने अब आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस तरह एक खास उपलब्धि उन्होंने अपने नाम दर्ज कर ली है। मोहम्मद सिराज ने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
SRH का टॉप ऑर्डर एक बार फिर हुआ फेल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर फुस्स साबित हुई। मोहम्मद सिराज ने उन्हें शुरु में ही दो बड़े झटके दे दिए और इससे टीम कभी उबर ही नहीं पाई। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को चलता कर दिया। वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा को भी उन्होंने पवेलियन की राह दिखा दी। अभिषेक केवल 18 रन ही बना सके। जबकि ईशान किशन भी 14 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद मिडिल ऑर्डर से काफी उम्मीद थी लेकिन यहां भी कोई बल्लेबाज आखिर तक टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद पर 31 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। जबकि अनिकेत वर्मा 18 रन ही बना सके। अगर कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में आकर 9 गेंद पर नाबाद 22 रन ना बनाए होते तो टीम की हालत और भी खराब होती।
मोहम्मद सिराज ने पूरे किए 100 IPL विकेट
मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में दो बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने सबसे पहले आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। इसके अलावा आईपीएल में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी दर्ज किए। सिराज ने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
(खबर अपडेट हो रही है...)