Fans Reaction on Ishan Kishan Wicket: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जो टीम के लिए अब तक बिल्कुल सही साबित हुआ है। हैदराबाद की पारी के दौरान ईशान किशन के विकेट भी जमकर बवाल मचा है।
दरअसल, ईशान किशन इस मुकाबले में जिस तरह से आउट हुए हैं, उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ईशान तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जो लेग स्टंप से काफी दूर थी, उसे खेलने का प्रयास किया, जो बल्ले से लगे बिना विकेटकीपर के पास गई। रिकलटन ने पीछे से कोई अपील नहीं की और दीपक चाहर ने भी बिना दम पर वाली अपील की, जिसके बाद अंपायर ने तुरंत ईशान को आउट दे दिया।
ईशान को भी शुरुआत में लगा कि गेंद का उनके बल्ले से सम्पर्क हुआ था और वो खुद पवेलियन की ओर चल पड़े थे, लेकिन अभिषेक ने उन्हें वापस भेजा था। लेकिन अंपायर के आउट देने के बाद ईशान को वापस जाना पड़ा। इस वाकये का रिप्ले जब दिखाया गया, तो स्नीको में देखने पर पता चला कि गेंद का बल्ले से किसी भी तरह का सम्पर्क नहीं हुआ था।
ईशान के विकेट पर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ फैंस इसे फिक्सिंग बता रहे हैं।
ईशान किशन के आउट होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(आईपीएल फिक्स है दोस्तों। वहां कोई स्पाइक नहीं था और इशान किशन मुंबई द्वारा अपील के बिना ही बाहर चले गए। बकवास।)
(क्या फिक्सिंग का खेल है। क्या ईशान किशन एमआई के लिए खेल रहे हैं?)
(वह पल जब केवल अंपायर और ईशान किशन को स्क्रिप्ट याद थी, लेकिन मुंबई के अन्य खिलाड़ी भूल गए और अपील नहीं की।)
(पूरा मैच ही फिक्स है आज का तो। यकीन नहीं होता कि ईशान किशन कैसे चले गए।)
(ईशान किशन अभी भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।)
(गेंदबाजों ने अपील नहीं की, अंपायर ने आउट दे दिया, गेंद का बल्ले या पैड से सम्पर्क नहीं हुआ, ईशान किशन (पूर्व एमआई खिलाड़ी) ने रिव्यू नहीं लिया।)