Jasprit Bumrah Completes 300 T20 Wickets: मौजूदा समय के अगर सबसे सफल तेज गेंदबाजों का जिक्र किया जाए, तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप 3 में जरूर शामिल होगा। तीनों फॉर्मेट में उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। दाएं हाथ का ये दिग्गज तेज गेंदबाज इन दिनों आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहा है। टूर्नामेंट के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, बुमराह ने टी20 फॉर्मेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।
टी20 फॉर्मेट में बुमराह के 300 विकेट हुए पूरे
बता दें कि बुमराह ने इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन के रूप में सिर्फ एक विकेट झटका। इस विकेट की मदद से बुमराह ने 300 विकेटों के आंकड़े को छू लिया। बुमराह ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने 238वें मुकाबले में बनाया है। इसी के साथ बुमराह पांचवें ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 300 प्लस विकेट हासिल किए हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर युजवेंद्र चहल हैं। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने अब तक 373 विकेट हासिल किए हैं। रविचंद्रन अश्विन 315 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। पीयूष चावला (319) और भुवनेश्वर कुमार (318 विकेट): तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज हैं।
बुमराह अब तक खेले 238 मैचों में 20.50 से ऊपर की औसत से 300 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं और 5/10 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच के दौरान बुमराह ने एक और खास मुकाम हासिल किया है। दरअसल, अब बूम-बूम बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। बुमराह ने 170 विकेट चटकाए हैं।
मुंबई को जीत के लिए मिला 144 रन का टारगेट
हैदराबाद में हो रहे इस मैच की बात करें, तो SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं। इस दौरान हेनरिक क्लासेन ने (71) सबसे ज्यादा रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए अब 144 रन बनाने हैं।