Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings : आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी बेहतरीन पारी खेली और इसी वजह से टीम एक बार फिर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने काफी तूफानी शुरुआत पंजाब किंग्स को दी। पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 89 रन बना दिए जो उनका आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। प्रियांश आर्या ने 13 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 42 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 4 ही ओवर में 66 रन बना दिए थे।
श्रेयस अय्यर ने खेली जबरदस्त तूफानी पारी
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की। अय्यर ने 36 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा नेहाल वाढेरा ने 22 गेंद पर 27 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 7 गेंद पर सिर्फ 3 ही रन बनाए।
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की रन गति पर एकदम से लगाम लग गया था। ऐसा लगा कि टीम ने जिस अंदाज में आगाज किया था. उस तरह से वो पारी को फिनिश नहीं कर पाएंगे। हालांकि मार्कस स्टोइनिस के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाते हुए कुल 27 रन बटोरे। स्टोइनिस ने मात्र 11 गेंद पर 34 रन बना दिए और इसी वजह से पंजाब की टीम अपने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने में कामयाब रही। शमी ने अपने 4 ओवर में 75 रन दे दिए जो आईपीएल में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल है।