IPL 2025 : विराट कोहली के साथ टिम डेविड ने किया प्रैंक, मजेदार वीडियो आया सामने

2025 IPL - Rajasthan Royals v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
2025 IPL - Rajasthan Royals v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

Tim David Prank With Virat Kohli : आईपीएल 2025 का 28वां मैच रविवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और फिल साल्ट ने सबसे अहम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारी खेली। इसी वजह से आरसीबी ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की। वहीं इस जीत के बाद टीम के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने विराट कोहली के साथ एक जबरदस्त प्रैंक किया।

Ad

टिम डेविड ने विराट कोहली के साथ किया प्रैंक

दरअसल मैच जीतने के बाद विराट कोहली जब ड्रेसिंग रूम में अपना किट बैग पैक करने लगे तो एक बल्ला उनके किट बैग से गायब था। वो उस बैट को ढूंढने लगे। उन्होंने हर किसी से पूछा कि उनका बल्ला किसी ने देखा है तो सबने इन्कार कर दिया। कुछ देर बाद कोहली ने देखा कि उनका बैट टिम डेविड के किट बैग में था। टिम डेविड ने ही कोहली को परेशान करने के लिए उनका बल्ला छुपा दिया था लेकिन कोहली ने उसे ढूंढ ही लिया। आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो जिसे आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

Ad

आरसीबी ने एकतरफा राजस्थान रॉयल्स को हराया

आपको बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का 28वां मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा और बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। यह आरसीबी की सीजन में चौथी जीत रही और उसने पहली बार किसी आईपीएल सीजन में घर के बाहर लगातार चार मैच जीते हैं। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173/4 का स्कोर बनाया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17.3 ओवर में 175/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि फिल साल्ट ने ले 33 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की बदौलत 65 रन बनाए और इसी वजह से टीम ने एकतरफा जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications