'अब असली फॉर्म बाहर आया RCB का'- GT के खिलाफ बुरी तरह से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की उड़ी खिल्ली, सोशल मीडिया पर आए मजेदार Memes

IPL 2025 में आरसीबी को मिली पहली हार (Pc: IPL, X@Tanmaycoolkarni, X@OsiOsint1, X@printf_meme)
IPL 2025 में आरसीबी को मिली पहली हार (Pc: IPL, X@Tanmaycoolkarni, X@OsiOsint1, X@printf_meme)

Memes on RCB Defeat: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आरसीबी ने अपने अभियान की शुरआत लगातार दो जीत के साथ की थी, लेकिन तीसरे मैच में टीम इस लय को बरकरार नहीं रख पाई। आरसीबी को तीसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

Ad

आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में रजत पाटीदार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने इस टारगेट को 17.5 ओवरों में असानी से हासिल कर लिया। गुजरात के हाथों अपने घरेलू मैदान पर बुरी तरह से हारने के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के ऊपर मीम्स बनाए जा रहे हैं।

आरसीबी की हार को लेकर आए Memes पर एक नजर

Ad

(पहले दो मैच गलती से अच्छे खेल लिए, अब असली फॉर्म बाहर आया है आरसीबी का।)

Ad
Ad
Ad
Ad

(अभी तो पहली मंजिल है डिप्रेशन की आरसीबी वालों और तुम अभी से घबरा गए।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

हर विभाग में आरसीबी हुई फ्लॉप

पहले दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीतने वाली आरसीबी इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बुरी तरह से फेल हुई। विराट कोहली, रजत पाटीदार और फील साल्ट जैसे प्रमुख बल्लेबाज जिम्मेदारी से नहीं खेल पाए और सस्ते में निपट गए, जिसकी वजह से टीम इस बैटिंग ट्रैक पर एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।

दूसरी तरह गुजरात की तरफ से जोस बटलर और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों ने इस पिच पर खेलने का जमकर लुत्फ उठाया और आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ अपने मन पसंद शॉट्स खेले। सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रन बनाए, जबकि बटलर ने 39 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनके बल्ले से 5 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के निकले।

इन पारियों की मदद से जीटी ने आसानी से इस मैच को 13 गेंदें शेष रहते जीत लिया। इस जीत की मदद से गिल की ये टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी तीसरे नंबर पर आ गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications