Memes on Yuzvendra Chahal Spell: IPL 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। मुल्लांपुर में हुए इस मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से करारी शिकस्त दी। पीबीकेएस ने इस मैच में को जीतने के लिए केकेआर के सामने 112 रन का मामूली टारगेट रखा थ, जिसका पीछा करते हुए कोलकाता की पूरी टीम 16वें ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पंजाब के नाम आईपीएल में सबसे छोटा टारगेट डिफेंड करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
पंजाब किंग्स की इस जीत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में 4 बल्लेबाजों को फंसाया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट किया। चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन खर्च किए। इस तरह चहल ने पंजाब को जीत हासिल करने में मदद की। युजवेंद्र चहल के मैच जिताऊ स्पेल को लेकर सोशल मीडिया मजेदार Memes देखने को मिल रहे हैं।
युजवेंद्र चहल के स्पेल को लेकर बने Memes पर एक नजर
(अभी मैंने शुरू किया है। आगे-आगे देखो क्या होता है।)
(युजवेंद्र चहल हीरो ऑफ द मैच।)
(चहल के आज के प्रदर्शन के बाद:)
(यूजी चहल ने आज केकेआर को कुछ इस तरह देखा:)
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की तरफ से दिखा शर्मनाक प्रदर्शन
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 11.5 ओवरों में 111 रन पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 रन बनाए।
वहीं, केकेआर के लिए हर्षित राणा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पंजाब किंग्स इस जीत की मदद से अब अंक तालिका में चौथे पायदान पहुंच गई है। वहीं, केकेआर की टीम छठे नंबर पर काबिज है।