Virat Kohli Break Babar Azam World Record : आईपीएल 2025 में लगातार रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है। कुछ टीमों का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है तो कुछ टीमों ने निराश किया है। इस सीजन विराट कोहली की आरसीबी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक 6 मैच जीत लिए हैं और अब वो आसानी से प्लेऑफ में जाते हुए दिख रहे हैं। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को हराया। इस मैच में विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस वक्त आईपीएल में काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 42 गेंद पर 70 रन बनाए। यह आईपीएल 2025 में उनका पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर था। इसके साथ ही विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली ने बाबर आजम को खास मामले में छोड़ा पीछे
दरअसल विराट कोहली अब टी20 में पहले बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के अब 62 फिफ्टी प्लस स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ा। बाबर आजम ने 61 फिफ्टी प्लस स्कोर टी20 में पहले बैटिंग करते हुए बनाए हैं लेकिन विराट कोहली ने अब उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मामले में तीसरे पायदान पर क्रिस गेल हैं जिनके नाम 57 फिफ्टी प्लस स्कोर पहले बैटिंग करते हुए हैं।
मुकाबले की अगर बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि देवदत्त पडीक्कल ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंद पर 49 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।