IPL 2025 : RCB के कैंप में शामिल होने नए लुक के साथ बेंगलुरु पहुंचे विराट कोहली, फैंस का लगा जमावड़ा; देखें वीडियो

विराट कोहली इस बार भी आरसीबी का हिस्सा होंगे (Pc: @RCBTweets)
विराट कोहली इस बार भी आरसीबी का हिस्सा होंगे (Pc: @RCBTweets)

Virat Kohli Lands Bengaluru: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना आरसीबी के साथ होगा। जहां केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, तो वहीं आरसीबी का नेतृत्व इस बार रजत पाटीदार करते हुए नजर आएंगे। शनिवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा बनने के लिए बेंगलुरु पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में फैंस किंग कोहली का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहे।

Ad

RCB कैंप में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंचे विराट कोहली

36 वर्षीय कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक्शन में दिखे थे। टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मेगा इवेंट में किंग कोहली काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

IPL 2025 में आरसीबी का हिस्सा बनने के लिए कोहली भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। दिग्गज का बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें तगड़ी सिक्योरिटी के साथ वहां से बाहर आते हुए देखा जा सकता है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इसके बाद जब कोहली कार के जरिए आरसीबी के टीम होटल में पहुंचते हैं, तो वहां भारी संख्या में फैंस उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहते हैं। फिर होटल में जाने के बाद कोहली डॉन फिल्म का फेमस डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नामुमकिन है।' आरसीबी के पूर्व कप्तान आईपीएल के 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आए।

Ad

IPL में सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 36 वर्षीय विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने अब तक 252 मैचों में 38.66 की औसत से 8,004 रन बनाए हैं, जिसमें 55 अर्धशतक और आठ शतक शामिल हैं। IPL के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 के संस्करण के दौरान 16 पारियों में 81.08 की जबरदस्त औसत से रिकॉर्ड तोड़ 973 रन बनाए थे, जिसमें सात फिफ्टी और चार शतक शामिल थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications