"ये हॉलिडे मनाकर चले जाते हैं"- मैक्सवेल और लिविंगस्टोन के लचर प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग का फूटा गुस्सा, दिया बड़ा बयान

Glenn Maxwell, Virender Sehwag, IPL 2025, Liam Livingstone
ग्लेन मैक्सवेल और वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag Statement on Maxwell and Liam Livingstone: वीरेंद्र सहवाग कभी भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते हैं और इस बार उनका गुस्सा आईपीएल के दो सबसे हाई-प्रोफाइल विदेशी स्टार्स ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन पर निकला है। पूर्व भारतीय ओपनर ने दोनों पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उनमें आईपीएल में सफल होने के लिए जरूरी जोश और दृढ़ संकल्प की कमी है।

Ad

सहवाग ने ये स्टेटमेंट दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल के मौजूदा सीजन में फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए दिया है। मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं, जबकि लिविंगस्टोन आरसीबी के दल में शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से अब तक टूर्नामेंट में बड़ी पारी नहीं निकली है।

मैक्सवेल और लिविंगस्टोन के बारे में क्रिकबज पर बोलते हुए सहवाग ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैक्सवेल और लिविंगस्टोन के अंदर की भूख खत्म हो गई है। ये यहां हॉलिडे मनाने आते हैं, हॉलिडे बनाकर चले जाते हैं। वे आते हैं, मौज-मस्ती करते हैं और चले जाते हैं। टीम के लिए लड़ने की कोई स्पष्ट इच्छा नहीं दिखती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं रहती।'

Ad

अपनी तूफानी बल्लेबाजी जरिए खेल का रुख बदलने के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में अपनी लय हासिल करने में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने छह मैचों में 8.20 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 41 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी मैक्सवेल सिर्फ 4 विकेट झटक पाए हैं।

लिविंगस्टोन भी लगातार उम्मीदों को कर रहे हैं चकनाचूर

इसी तरह, लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन भी उम्मीद से कम रहा है। एक अर्धशतक सहित कुछ शानदार प्रदर्शन के बावजूद, लिविंगस्टोन ने सात मैचों में 17.40 की औसत से 87 रन बनाए हैं, जो उनकी 8.75 करोड़ की भारी कीमत के अनुरूप नहीं है। गेंदबाजी में लिविंगस्टोन 2 विकेट ले पाए हैं।

सहवाग ने इन खिलाड़ियों में सार्थक योगदान देने की वास्तविक इच्छा की कमी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैंने कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ समय बिताया है, लेकिन केवल 1 या 2 ने ही मुझे यह एहसास दिलाया कि, 'हां, मैं वास्तव में टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications