Washington Sundar Catch Controversy : आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त जीत हासिल की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही होम ग्राउंड में बुरी तरह से हरा दिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने जहां कहर बरपाया तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर को आउट दिए जाने को लेकर नया विवाद भी देखने को मिला।
वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मैच में डेब्यू का मौका मिला और आते ही उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी। सुंदर को गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला लेकिन बल्लेबाजी में जरूरत पड़ने पर उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। वाशिंगटन सुंदर ने मात्र 29 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली।
वाशिंगटन सुंदर को आउट दिए जाने को लेकर रॉबिन उथप्पा ने उठाया सवाल
मोहम्मद शमी ने एक बेहतरीन गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को अनिकेत वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। हालांकि कई सारे लोगों का मानना है कि अनिकेत वर्मा ने सुंदर का कैच साफ तरीके से नहीं पकड़ा था और गेंद जमीन को टच कर गई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वाशिंगटन सुंदर आउट नहीं थे? आप लोगों का क्या कहना है?
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टारगेट को 16.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 43 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 16 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह उनके आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल है।