बेटे के जुनून को देखकर पिता ने छोड़ी अपनी नौकरी, अब चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ डेब्यू; जानें कौन हैं शेख रशीद

IPL 2025, Chennai super kings, lsg vs csk,
शेख रशीद और माइकल हसी (Pc: IPL)

Who is Shaik Rasheed: IPL 2025 का 30वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। इस मैच के लिए चेन्नई ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। युवा बल्लेबाज शेख रशीद आज अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं, जिन्हें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख में खरीदकर अपने दल का हिस्सा बनाया था। बेहद ही कम ऐसे फैंस होंगे, जो शेख रशीद के बारे में जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको शेख रशीद से जुड़ी खास बातें बताने वाले हैं।

Ad

शेख रशीद के जुनून को देखकर पिता ने किया बड़ा त्याग

शेख रशीद दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका जन्म सितम्बर 2004 में आंध्र-प्रदेश में हुआ था। शुरुआत से ही रशीद को क्रिकेट खेलने में रूचि थी। हालांकि, शुरुआत में रशीद को प्रैक्टिस के लिए मैदान तक पहुंचने में दिक्कत आती थी। इसे दूर करने के लिए उनके पिता ने अपनी बैंक वाली नौकरी छोड़ी दी थी और खुद उन्हें प्रैक्टिस के लिए लेकर जाते थे।

खराब प्रदर्शन की वजह से डिप्रेशन में जा चुके हैं शेख रशीद

शेख रशीद को पहले आंध्र की अंडर-14 और फिर 16 टीम में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए थे। इसकी वजह से रशीद डिप्रेशन में भी चले गए थे और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि, बाद में पिता के समझाने के बाद रशीद ने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान अदा किया। फाइनल मुकाबले में रशीद ने 50 रन की अहम पारी खेली थी।

2022-23 में रशीद ने आंध्र के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। रशीद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1200 से अधिक रन बना चुके हैं। इसमें दो शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनके रिकॉर्ड को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने रशीद को रिलीज कर दिया था। हालांकि, ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने फिर से उन्हें 30 लाख में खरीदकर अपना स्क्वाड में शामिल कर लिया है। 20 वर्षीय ये युवा बल्लेबाज अपनी सफलता का क्रेडिट सीएसके को देता हुआ अक्सर नजर आता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications