KKR considering sing Zaheer Khan: IPL के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरत अरुण को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अरुण ने अहम रोल अदा किया था।केकेआर के साथ एक सफल कार्यकाल के बाद वह एलएसजी में शामिल हुए हैं। वह 2022 सीज़न से केकेआर में थे। गौरतलब है कि अरुण के आने पर एलएसजी अपने 'मेंटर' जहीर खान का क्या करेगी, यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। लखनऊ जहीर के साथ कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाएगी या नहीं, इसकी जानकारी का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी और जहीर खान के साथ बने रहने की संभावना नहीं है। बता दें कि जहीर का फ्रेंचाइजी के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट था। टीम मैनेजमेंट इसकी गंभीरता से समीक्षा कर रहा है। ऐसे में इस कॉन्ट्रैक्ट के आगे बढ़ाए जाने की संभावना कम है।कोलकाता के बॉलिंग कोच बन सकते हैं जहीर खानइस बीच आईपीएल कोचिंग सर्किट में जहीर खान के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत अरुण के लखनऊ में शामिल होने के बाद केकेआर जहीर खान को अपने कोचिंग सेटअप में लाने पर विचार कर रही है। ऐसे में आईपीएल 2026 के लिए केकेआर उन्हें अपना नया बॉलिंग कोच बना सकता है।गौरतलब है कि केकेआर के तेज गेंदबाजी अटैक की हाल के सीज़न में काफी आलोचना होती रही है। लोगों को उसमें अनुभव की कमी दिखाई देती है। ऐसे में बतौर जहीर का अनुभव टीम के युवा गेंदबाज हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। बता दें कि केकेआर ने हाल ही में अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को उनके पद से हटा दिया है।मोर्ने मोर्केल भी रडार परजहीर खान के अलावा मोर्ने मॉर्कल जैसे दूसरे पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज भी कोलकाता के रडार पर हैं, जो बॉलिंग कोच की भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, फिलहाल मोर्केल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं लेकिन उन्हें एशिया कप के बाद हटाया जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल में उन्हें कौन सी फ्रेंचाइजी साइन कर सकती है।