Champions Trophy 2025 : आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में नहीं मिल रहा मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कट सकता है पत्ता

England v India - 3rd Royal London Series One Day International - Source: Getty
इस खिलाड़ी को लगातार ड्रॉप किया जा रहा है

IPL Most Expensive Player Not Getting Chance : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक टीम इंडिया दो मैच खेल चुकी हैं और उन दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को अभी तक हराया है और सेमीफाइनल के लिए टिकट पक्का कर लिया है। इस दौरान भारतीय टीम एक ही तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रही है। इसी वजह से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं मिल रहा है और शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलने का चांस ना मिले।

Ad

हम यहां पर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं। ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही नजरंदाज किया जा रहा है। उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके लिए 27 करोड़ की बोली लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन के दौरान लगाई थी। हालांकि भारतीय टीम में उनको खेलने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है।

ऋषभ पंत को अभी तक एक भी मैच में खेलने का नहीं मिला है मौका

जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का समापन हुआ था तब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि इस वक्त केएल राहुल टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं। उन्होंने कहा था कि ऋषभ पंत को आगे मौके मिलेंगे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को ना तो बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला और ना ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा शायद इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ना खेलें और तब ऐसी स्थिति में पंत की वापसी का दरवाजा खुल सकता है। हालांकि ऐसा होना मुश्किल है। कप्तान रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर ऐसा कुछ नहीं आया है कि वो चोटिल हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे। अगर केएल राहुल ड्रॉप हुए तभी पंत को मौका मिल पाएगा नहीं तो एक बार उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। पंत को लेकर भी जा रहा था कि वो चोटिल हैं। देखने वाली बात होगी कि वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications