Irani Cup Shifted to Lucknow: भारत में खेले जाने वाले प्रमुख टूर्नामेंट में से एक ईरानी कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ईरानी कप 2024/25 का आयोजन जो कि पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला था, अब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। इस मुकाबले को मुंबई से शिफ्ट करने की एक अहम वजह सामने आई है।बता दें कि ईरानी कप ये मैच 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। इसकी मेजबानी आधिकारिक तौर पर मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम को मिली हुई थी। लेकिन बीसीसीआई ने अब इसको लखनऊ में करवाने का फैसला लिया है। इसकी वजह मानसून का लम्बा खिंचना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार बारिश से मुंबई की परिस्थितियां इस मैच के आयोजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इस वजह से बीसीसीआई ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को नया स्थान चुना है।ईरानी कप में किन टीमों के बीच होगा मुकाबला?ईरानी कप का ये मुकाबला रणजी ट्रॉफी 2023/24 का खिताब जीतने वाली मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा। इस बार मुंबई ने रणजी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 169 रन से धूल चटाई थी और 42वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। रेस्ट ऑफ इंडिया ने ईरानी कप में 61 मुकाबले खेले हैं और 30 बार उसने जीत हासिल की है। वहीं, मुंबई की टीम 29 मुकाबलों में से 14 में जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस बार अजिंक्य रहाणे के कन्धों पर मुंबई को 15वीं बार विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी।गौरतलब हो कि दलीप ट्रॉफी 2024 से इस बार भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू हुआ। टूर्नामेंट का पहला राउंड खत्म हो चुका है। पहले राउंड के पहले मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए के खिलाफ 76 रन से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से रौंदा। दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी जगह मिली है।