IRE vs IND : भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर रिंकू सिंह की भावुक प्रतिक्रिया, अपनी माँ के सपनों को लेकर कही अहम बात 

रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला (Photo Courtesy : BCCI)
रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला (Photo Courtesy : BCCI)

आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुपरस्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारतीय टीम में चुने जाने पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। रिंकू ने कहा है कि वो टीम इंडिया में जगह पाकर अपनी माँ के सपनों को जी रहें हैं।

Ad

रिंकू को आयरलैंड में चल रही तीन मैंचो की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है और उन्हें सीरीज के पहले ही मुकाबले में डेब्यू का भी मौका मिला। इसके अलावा इस बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी को एशियाई खेलों के लिए भी टीम में जगह दी गयी है।

बहुत सारा खून-पसीना बहा कर ये जगह बनाई है- रिंकू सिंह

आयरलैंड के लिए रवाना होने से पहले जियो सिनेमा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रिंकू ने अपने संघर्ष और परिश्रम का जिक्र करते हुए कहा,

इस जगह को हासिल करने के लिए बहुत सारा खून और पसीना बहाया गया है। खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे समर्थन की कमी और वित्तीय कठिनाइयों से निपटने में मदद की।

रिंकू ने अपने परिवार से मिले समर्थन का जिक्र किया और आगे कहा,

एक चीज जिसने मेरी इच्छा को जलाए रखा, वह थी मेरे परिवार को एक अच्छा जीवन देना, जो तभी संभव था जब मैं खेल में आगे बढ़ता। मुझमें वह आत्मविश्वास था और इसने मुझे मजबूत बनाया और मेरी यात्रा में मदद की जिसने बाद में एक नया मोड़ लिया।
वे बहुत खुश थे। मेरी माँ हमेशा मुझे यह कहती थी कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जितनी मेहनत कर सकते हो करो और अब वह सच हो गया है, तो मैं उनके सपनों को जी रहा हूँ।

रिंकू ने उस समय को भी याद किया जब उनका परिवार वित्तीय संकट से गुजर रहा था। रिंकू ने कहा,

मैंने अपने परिवार को वित्तीय संघर्षों का सामना करते देखा है और मैं क्रिकेट के माध्यम से उन्हें उबरने में मदद करना चाहता था। उन्हें मुश्किल हालात से बाहर निकालने की इच्छा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसने मुझे कड़ी मेहनत करने और अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
मेरी आज तक की यात्रा में मेरे परिवार की बहुत बड़ी भूमिका है। जब उनके पास मेरे करियर के लिए पर्याप्त धन नहीं था, तो मेरी माँ ने मुझे आगे बढ़ाने के लिए दूसरों से पैसे उधार लिए। मैं आज जहां हूं, उन लोगों के समर्थन के कारण हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications