"2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी" - प्रमुख टीम के कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर अच्छा करना चाहेगी
आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर अच्छा करना चाहेगी

आयरलैंड की टीम बांग्लादेश में एक पूरे दौरे के लिए आई है और यहाँ उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 18 मार्च से हो रही वनडे सीरीज के साथ होगी, जिसमें तीन मुकाबले होंगे। आयरलैंड के लिए बांग्लादेश को उसके घर पर हराना आसान नहीं होने वाला है। आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) भी को भी अच्छी तरह से पता है कि घरेलू परिस्थितियों में बांग्लादेश काफी खतरनाक टीम है।

Ad

इस साल वर्ल्ड कप भी होने वाला है और उस लिहाज से स्पिन पिचों पर खेलने से आयरलैंड को अभ्यास में फायदा मिलेगा।

क्रिकबज के साथ खास बातचीत में वर्ल्ड कप के लिहाज से दौरे की अहमियत को लेकर एंड्रू बैलबर्नी ने कहा,

मुझे लगता है कि हमें पहले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना होगा और यह हमारे लिए अभी भी थोड़ा मुश्किल है। बांग्लादेश की अपनी चुनौतियां हैं और हम घर पर पर जिन परिस्थितियों में खेलते हैं, यह उससे काफी अलग है। इसलिए यह क्रिकेट खेलने के लिए एक अद्भुत जगह है, और मैं वास्तव में आयरिश टीम को वहां ले जाने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि बांग्लादेश के साथ सीरीज काफी अच्छी होगी।

वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए बांग्लादेश के खिलाफ घर पर खेले जाने वाले वनडे मैच अहम - एंड्रू बैलबर्नी

आयरलैंड अभी भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने के दौड़ में शामिल है। हालाँकि, इसके लिए उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की हार पर निर्भर रहना होगा और जब बांग्लादेश आयरलैंड आएगी तो वहां वनडे सीरीज के सभी मुकाबले जीतने होंगे। क्वालिफिकेशन को सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए आयरिश कप्तान ने कहा,

हमें मई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। हमें क्वालीफाई करने के लिए संभवत: तीन मैच जीतने होंगे। यह काफी मुश्किल होगा, आप जानते हैं कि बांग्लादेश की टीम काफी अच्छी वनडे टीम है। यह थोड़ा आसान हो गया है कि हम यहां (बांग्लादेश) के बजाय अपनी परिस्थितियों में खेलेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में वे शीर्ष 50 ओवरों की टीम साबित हुए हैं, खासकर अपनी परिस्थितियों में। अगर हम डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं करते हैं तो हम जिम्बाब्वे में क्वालीफायर खेलेंगे, जो मुश्किल होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications