न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम का ऐलान

कीवी टीम के खिलाफ आयरिश टीम सफेद गेंद सीरीज के दोनों प्रारूप खेलेगी
कीवी टीम के खिलाफ आयरिश टीम सफेद गेंद सीरीज के दोनों प्रारूप खेलेगी

क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। आयरलैंड में वही खिलाड़ी हैं जिनको भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शामिल किया गया था। हालाँकि आयरलैंड दो मैचों की श्रृंखला 0-2 से हार गया था, लेकिन उसने 226 के बड़े लक्ष्य का लगभग पीछा किया था और अंत में उनको 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

कोनोर ऑल्फर्ट और स्टीफन डोहेनी ने अपनी जगह बरकरार रखी है। ऑल्फर्ट ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन अनकैप्ड डोहेनी आगामी असाइनमेंट में मौका पाने के लिए लाइन में होंगे। उनको शायद इस बार मौका मिल सकता है।

तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए आयरलैंड ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।

आयरलैंड की टी20 टीम

एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रेग यंग।

Ad

आयरलैंड की वनडे टीम

एंड्रू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंड्रू मैकब्राइन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रेग यंग।

आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होना है। यह 15 जुलाई को समाप्त होगी। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाएगा। अंतिम मैच 22 जुलाई को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications