नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की मजबूत टीम का हुआ ऐलान

England v Ireland - 3rd One Day International: Royal London Series
England v Ireland - 3rd One Day International: Royal London Series

Ad

नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड (Ireland) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। आयरलैंड की टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। 2023 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए इस सीरीज से मिले पॉइंट्स अहम होंगे। आयरिश टीम नीदरलैंड्स में खेलने के लिए जाएगी।

कोर स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी शामिल हैं, अतिरिक्त चार खिलाड़ी भी तैयारियों और ट्रेनिंग में सहायता के लिए टीम के साथ जाएंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स्ट्रा खिलाड़ी टीम के साथ रखने का निर्णय लिया है।

आयरलैंड की टीम

एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटल, एंड्रू मैकब्रिन, ग्रेम मैककार्टर, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, विलियम पोर्टरफिल्ड, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रैग यंग।अतिरिक्त खिलाड़ी- पीटर चेज, स्टीफन डोहेनी, ग्राहम केनेडी, डेविड ओ'हैलोरैन।

नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच सीरीज का कार्यक्रम

2 जून, पहला वनडे मैच (यूट्रेक्ट)

4 जून, दूसरा वनडे मैच (यूट्रेक्ट)

7 जून, तीसरा वनडे मैच (यूट्रेक्ट)

Ad

आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रू वाईट ने कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग के 3 मैचों में टीम के लिए एक कड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त समर में होंगे। हम अगले कुछ महीनों में ऐसी तीन श्रृंखलाओं में से पहली खेल रहे हैं और 30 विश्व कप क्वालीफिकेशन अंक के साथ हम अधिक से अधिक अंक हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे।

उन्होंने कहा कि चयनित टीम न केवल फॉर्म को रिवॉर्ड प्रदान करती है, बल्कि खिलाड़ियों का एक समूह प्रदान करती है जो किसी भी मैच के दिन ग्राहम फोर्ड और एंड्रू बैलबर्नी को विकल्प प्रदान करते हैं। हमने उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखने का प्रयास किया है जिनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रही है। उम्मीद है कि टीम सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications