इरफान पठान के 3 बड़े कारनामे, पाकिस्तान का किया था बुरा हाल; मचा दी थी सनसनी 

Neeraj
इरफ़ान पठान ने करियर में कुछ बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की (Photo Credit: Getty Images)
इरफ़ान पठान ने करियर में कुछ बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की (Photo Credit: Getty Images)

3 big Records of Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आज (27 अक्टूबर) अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इरफान को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी वह मैदान पर दिखते रहते हैं। कई टी-20 लीग के जरिए इरफान बीच-बीच में मैदान पर अपना जलवा बिखेरते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुछ ऐसे कारनामे किए हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 3 कारनामों का जिक्र करने जा रहे हैं।

Ad

#3 टेस्ट मैच के पहले दिन सात विकेट लेना

इरफान ने 2005 में जिम्बाब्वे दौरे के दूसरे टेस्ट के पहले दिन सात विकेट चटका दिए थे। टेस्ट मैच के पहले दिन सात विकेट लेने वाले वह आज भी इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर अब तक टेस्ट के पहले दिन छह भारतीय गेंदबाज सात या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। छह में से पांच ने सात और एक ने नौ विकेट पहले दिन चटकाए हैं।

#2 बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ओपनिंग (टेस्ट-वनडे दोनों में)

टेस्ट और वनडे दोनों में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी दोनों में ओपनिंग करने वाले इरफान केवल दूसरे भारतीय हैं। इरफान ने टेस्ट में तीन और वनडे में एक बार ऐसा किया है। टेस्ट क्रिकेट में कुल 15 भारतीय जबकि वनडे में केवल चार भारतीय ही यह कर सके हैं।

#1 टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक

इरफान ने जनवरी 2006 में पाकिस्तान दौरे पर कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऐतिहासिक काम किया था। उन्होंने पहले ओवर में ही सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ़ को आउट करते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा किया थी। इरफान ने पहली गेंद पर सलमान को स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराया। इसके बाद आए यूनिस को उन्होंने अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।

हैट्रिक गेंद का सामना करने यूसुफ़ आए थे। उन्हें भी एक अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए इरफान ने अपनी हैट्रिक पूरी की। वह पहले ओवर में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले केवल तीन भारतीयों में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications