वर्ल्ड कप विजेता ने दी KKR और DC को अहम सलाह, श्रेयस और ऋषभ पंत का किया जिक्र

आईपीएल में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Photo Credit_X/@cricbuzz)
आईपीएल में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Photo Credit_X/@cricbuzz)

Irfan Pathan on Shreyas Iyer and Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के रिटेंशन के राज से पर्दा हटने वाला है। कुछ ही घंटों के बाद आईपीएल 2025 की तमाम टीमों के रिटेन खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लग जाएगी। लेकिन जिस तरह से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के उनकी फ्रेंचाइजी के द्वारा रिटेन नहीं किए जाने की खबरें आ रही हैं, उसे लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंर इरफान पठान ने दोनों ही फ्रेंचाइजी को खास सलाह दी है।

Ad

2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज करने जैसी खबरों को लेकर कहा है कि उनकी फ्रेंचाइजी ऐसा करके बड़ी गलती कर देंगी। पठान ने सुझाव दिया है कि केकेआर और दिल्ली को ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये दोनों अपनी-अपनी टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।

इरफान पठान की केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स को अहम सलाह

भारत के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में पहले ऋषभ पंत को लेकर कहा कि टीम के कप्तान होने के साथ ही मार्केट में उनकी जबरदस्त वैल्यू है। पठान ने पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स को सलाह देते हुए कहा,

"उम्मीद है कि दिल्ली ऋषभ पंत को बनाए रखने के लिए भी काम करेगी। एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में उनकी काबिलियत है, साथ ही उनका उनकी मार्केट वेल्यू भी काफी बड़ी है।"
Ad

वहीं इसके बाद इरफान ने श्रेयस अय्यर को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स को सुझाव देते हुए बताया कि उन्हें ऐसे कप्तान को नहीं हटाना चाहिए, जिन्होंने पिछले सीजन चैंपियन बनाया। पठान के अनुसार केकेआर ऐसा करके खुद का बड़ा नुकसान कर बैठेगी। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा,

"अगर टीम को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया जाता है, तो यह वास्तव में नुकसान होगा।"

आपको बता दें कि मीडिया में पिछले कुछ दिनों से लगातार ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को रिटेन ना करने जैसी खबरें छाई हुई हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही फ्रेंचाइजी के संभावित रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें इन दोनों का नाम नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications