'मैं नहीं चाहता...,' खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा को मिला पूर्व क्रिकेटर का समर्थन, कही ये बात

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Irfan Pathan Backs Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों तरफ से बुरी तरफ फ्लॉप हुए हैं। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि शायद इस सीरीज के बाद रोहित के टेस्ट करियर के ऊपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वहीं, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित का सपोर्ट किया है और कहा कि रोहित के अंदर इस बुरे दौर से निकलने की क्षमता है।

Ad

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शायद रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी किया जा सकता है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में रोहित की जगह शुभमन गिल स्लिप पर फील्डिंग की प्रैक्टिस करते दिखे। वहीं, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को जसप्रीत बुमराह से लम्बी बातचीत करते नजर आए।

इरफान ने रोहित के करियर के इस फेज पर अपनी राय रखने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

मेरी निजी राय में रोहित शर्मा को इस दौर से बाहर निकलना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वो इस तरह से बाहर जाएं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और मुझे यकीन है कि उनमें इस दौर से बाहर आने की क्षमता है। यह सीरीज का आखिरी और अहम टेस्ट मैच है। उनको अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए। जो फैसले लिए जाने जरूरी हैं वो सीरीज के बाद लिए जाने चाहिए।
Ad

इरफान पठान ने भी रोहित शर्मा पर उठाए थे सवाल

इरफान भी उन लोगों में शामिल रहे हैं, जो रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह देने के खिलाफ हैं। चौथे टेस्ट के बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था कि कप्तान होने की वजह से ही वो प्लेइंग 11 में हैं। अगर वो कप्तान नहीं होते तो शायद टीम में नहीं खेल रहे होते। मालूम हो कि हिटमैन ने इस सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 31 रन बना पाए हैं। पोजीशन चेंज करने के बावजूद उनके प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications