IND vs ENG: ओवल टेस्ट के चौथे दिन कौन सा भारतीय गेंदबाज होगा सबसे अहम? दिग्गज ने आकाशदीप का लिया नाम; बताई बड़ी वजह

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Irfan Pathan picks Akash Deep key bowler for India day 4 Oval test: ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम का प्रयास इंग्लैंड के शेष 9 विकेट लेकर जीत दर्ज करने का होगा। हालांकि, इसके लिए गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि आकाशदीप भारत के लिए आज काफी अहम साबित होंगे। इंग्लैंड ने 374 के टारगेट का पीछा करते हुए अभी तक सिर्फ एक विकेट खोया है और उसने 50 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अभी 324 रनों की जरूरत है।

Ad

इससे पहले चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। वहीं आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से भी अर्धशतक आए। इस तरह टीम इंडिया ने 396 का स्कोर बनाया। हालांकि, इंग्लैंड के पास 23 रनों की बढ़त थी, इसलिए उसे 374 का ही लक्ष्य मिला।

पठान ने बताया आकाशदीप क्यों होंगे अहम

चौथे दिन के खेल से पहले, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भरोसा जताया कि आकाशदीप भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिच से दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को और मदद मिल सकती है और भारत के लिए सीरीज 2-2 से बराबर करने के इरादे से उनका योगदान अहम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा:

"मेरा मानना है कि सुबह आकाशदीप बहुत अहम भूमिका निभाएंगे। हां, डीएसपी सिराज ने एक विकेट लिया है, और वह अपना काम शानदार ढंग से जारी रखेंगे। आपको पता है, सीरीज में 19 विकेट लेकर वह अब जोश टंग के बराबर आ गए हैं और उनसे आगे निकलने की पूरी संभावना है। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है। लेकिन जब इस तरह के मैच की आखिरी पारी की बात आती है, तो मुझे लगता है कि आकाशदीप बहुत अहम हो जाते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ गेंदें बल्लेबाजों के हाथ पर लगीं। जैक क्रॉली को भी चोट लगी, बेन डकेट को भी, एक गेंद तो उनके ऊपर से निकल गई। मुझे लगता है कि आकाशदीप को पिच से ज्यादा मदद मिलेगी, और यह एक बड़ा फैक्टर हो सकता है।"
youtube-cover

आपको बता दें कि आकाशदीप को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला है। उन्होंने बल्लेबाजी में भारत की दूसरी पारी में तीसरे दिन कमाल किया और 66 रन बनाए। अब चौथे दिन उनसे गेंदबाजी में भी जलवा दिखाने की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications