"चहल को ना खिलाना" - दिग्गज ने T20 World Cup में भारतीय कप्तान को नुकसान पहुँचाने वाली चीजों को लेकर दी प्रतिक्रिया

England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के समाप्त होने में अभी एक दिन का समय बाकी है लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर 10 नवंबर को ही समाप्त हो गया था। इस वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इस लिस्ट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम भी शामिल है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि रोहित शर्मा को पूरे टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को ना खिलाने का अफ़सोस होगा।

Ad

भारत ने सुपर 12 में काफी अच्छा खेल दिखाया था। टीम ने अपने पांच में से चार मुकाबले जीते थे जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में दर्ज की गई जबरदस्त जीत भी शामिल है। टीम ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल का सफर तय किया था लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें बुरी तरह हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लिश ओपनर्स ने धाकड़ खेल दिखाए हुए 16 ओवरों में ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

टूर्नामेंट में भारत ने स्पिन गेंदबाजों के रूप में रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर ही भरोसा दिखाया। वहीं चहल केवल बेंच पर बैठे रहे। कई दिग्गजों ने उन्हें मौका ना मिलने पर हैरानी भी जताई।

रोहित शर्मा को युजवेंद्र चहल को ना खिलाने का नुकसान हुआ - इरफ़ान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान पठान से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा किस चीज का नुकसान हुआ होगा। उन्होंने जवाब में कहा,

चहल को ना खिलाने का। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं। आपने इतने रन बनाए थे कि अगर आप पहला विकेट ले लेते तो आप लड़ सकते थे और जीत सकते थे।

इसके अलावा इरफ़ान पठान ने जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के चोट के कारण बाहर होने को भी अहम माना और कहा कि रोहित भी इन दोनों के बारे में जरूर सोच रहे होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications