भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मैच जीते आज पूरे 15 साल हो गए हैं। 2007 का वो वर्ल्ड कप अपने आप में ऐतिहासिक था। क्रिकेट में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था और भारत महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रूप में नए कप्तान के साथ खेल रहा था। भारत ने वो कर दिखाया था जिसकी शायद उम्मीदें कम थीं। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर भारत ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। आज 15 साल पूरे होने पर कई दिग्गजों ने इस दिन को याद किया। इसी कड़ी में शामिल है उस वर्ल्ड कप की टीम में शामिल इरफान पठान (Irfan Pathan) जिन्होंने अपने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो शेयर की है।इरफान पठान ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई युसूफ पठान और गौतम गंभीर के साथ एक वीडियो साझा की। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी दोस्ती और 2007 वर्ल्ड कप की यादों को ताजा किया। यह तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम में थे और टीम को जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।इरफान ने वीडियो में तीनों खिलाड़ियों की अलग-अलग तस्वीरें जोड़ी हैं। यह तस्वीरें कल रात की हैं जब पठान भाई गौतम गंभीर के घर पहुंचे। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना बज रहा है। इरफान ने वीडियो को साझा करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा -शानदार भोजन, बिना रुके बातचीत और 2007 विश्व कप की कुछ यादगार यादें। कल की बेहतरीन रात मेरे भाई गौतम गंभीर के घर पर, यह सब शुरु हुआ लिफ्ट में साथ फंसने के साथ। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, 2007 वर्ल्ड कप में आज ही के दिन यानी 24 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में खेले गए इस फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 157 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे। जोगिन्दर शर्मा ने अपने ओवर की तीसरी गेंद में मिस्बाह उल हक को आउट कर दिया था। उनका कैच श्रीसंत ने पकड़ा था। भारत ने इस कैच को पकड़ने के साथ ही वर्ल्ड कप की ट्राफी भी अपने नाम की थी।