इरफ़ान पठान ने रणजी ट्रॉफी शुरू करने की मांग की

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट कर इस बारे में पूछा है
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट कर इस बारे में पूछा है

कोरोना के प्रभाव के बीच इस महीने की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था। आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लीग और नॉकआउट के रूप में दो चरण में आयोजित करने की बात कही है। बोर्ड के इस फैसले का पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्वागत किया है।

Ad

इस समय ओमान में खेली जा रही लेजेंड्स लीग में हिस्सा ले रहे इरफान ने रणजी ट्रॉफी की वापसी को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि रणजी ट्रॉफी कब शुरू हो रही है? हो रही हा ना? मेरे पास कम से कम 25 क्रिकेटर थे, जो मुझे फोन कर रहे थे और इसके बारे में जांच कर रहे थे। रणजी ट्रॉफी जल्द शुरू होने के बारे में सुनकर बहुत खुशी हुई।

BCCI सचिव जय शाह ने रणजी के आयोजन पर दिया अपडेट

BCCI के सचिव जय शाह ने शुक्रवार (28 जनवरी) को बयान जारी कर कहा कि बोर्ड ने इस सीजन में दो चरणों में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है। पहले चरण में हम लीग चरण के सभी मैचों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि नॉकआउट जून में होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम इसके आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी 2022 से होना था लेकिन कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के बीच उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, इससे पहले BCCI इस घरेलू सीजन में टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और एकदिवसीय प्रारूप में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी का सफलतापूर्वक आयोजन करा चुका है। रणजी ट्रॉफी में 38 टीमें हिस्सा लेती है, ऐसे में कोरोना के बीच बड़े टूर्नामेंट के आयोजन की BCCI के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications