Fans troll Irfan Pathan and his wife: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में इंडिया मास्टर्स के लिए खेल रहे हैं। आज इरफान पठान की लविंग वाइफ सफा बेग का बर्थडे है। इरफान की पत्नी सफा बेग अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर इरफान ने सोशल मीडिया पर प्यार भरी पोस्ट के साथ खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। सफा बेग और इरफान पठान की तस्वीर देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इरफान पठान की पोस्ट पर कमेंट करके एक फैन ने उनसे खास सवाल पूछा है। आपको दिखाते हैं ट्रोलर्स के कमेंट और फैन का खास सवाल।इरफान पठान ने खास अंदाज में वाइफ को किया बर्थडे विशशुक्रवार की रात इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वाइफ सफा बेग को बर्थडे विश किया। इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और सफा बेग की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं। इरफान पठान ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार! आप मेरा दिल, मेरी खुशी और मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। आपके साथ हर दिन एक उपहार है, मैं आपको हर दिन मनाता हूं, लेकिन आज यह बहुत खास दिन है क्योंकि इस दिन आपका जन्म हुआ था। आपको अनंत खुशी, प्यार और हंसी की शुभकामनाएं - आज और हमेशा!" View this post on Instagram Instagram Postसफा बेग के बर्थडे पर फैंस ने किया ट्रोलइरफान पठान अपनी वाइफ से बेहद प्यार करते हैं, यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी साफ जाहिर होती है। फैंस भी सफा बेग को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं, इसी बीच इरफान पठान और सफा बेग के विरोध में भी कई कमेंट देखने को मिले। दरअसल, इरफान पठान ने शादी की 8वीं सालगिरह पर फैंस को अपनी पत्नी के चेहरे का दीदार करवाया था। पठान की शादी 2016 में हुई थी, और उन्होंने इससे पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, मगर कभी फैंस को उनका चेहरा देखने को नहीं मिला था। वहीं अब सफा बेग की तस्वीर बिना बुर्के के देखकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।फैंस ने इरफान पठान और उनकी वाइफ को किया ट्रोल (photo credit: instagram/irfanpathan_official)एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "ये वाइफ को पर्दे के बाहर लाने का कारण?" वहीं दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा, "भाई, बहुत टाइम से अपनी वाइफ को पर्दे में रख रहे थे, अब भी रखते तो अच्छी बात होती।"