Isha Negi and Rishabh Pant marriage question: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन कमबैक किया है। ऋषभ जब से मैदान पर उतरे हैं, वह एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। वहीं ऋषभ पंत की पर्सनल लाइफ की बात करें को उनका नाम ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।ईशा नेगी की सोशल मीडिया पोस्ट पर ऋषभ पंत से जुड़े कमेंट जरूर देखने को जरुर मिलते हैं। ईशा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है और इंस्टाग्राम पर उनके 487K फॉलोअर्स हैं। फैंस ईशा को खूब पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात कहने से भी नहीं कतराते हैं। ऐसा ही कुछ ईशा की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। फैंस ने ईशा के जीवन से जुड़ा खास सवाल पूछा है।ईशा नेगी से फैन ने पूछा शादी से जुड़ा सवाल ईशा नेगी ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनका जिम करते हुए वीडियो है। ईशा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि A 100% obsessed with the hustle। ईशा फिटनेस फ्रीक हैं और वह अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। ईशा अक्सर ही जिम के वीडियो शेयर करती रहती हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ईशा के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं उनकी इस पोस्ट पर ऋषभ पंत से जुड़ा एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने ईशा से सवाल करते हुए कमेंट किया कि क्या आप 2025 में ऋषभ से शादी कर रही हैं? हालांकि अभी तक ईशा की तरफ से इसका कोई भी जवाब नहीं आया है। ईशा नेगी की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/ishanegi_)ईशा नेगी भी ऋषभ पंत की तरह उत्तराखंड से हैं और देहरादून के जीसस एंड मैरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं। उन्होंने नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जैसा कि उनके इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है, वह एक इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ एक मॉडल और उद्यमी भी हैं।