3 बड़े कारण क्यों ईशान किशन बन सकते हैं ऋषभ पंत के एकदम सटीक विकल्प, ध्रुव जुरेल फिर होंगे नजरअंदाज?

IND vs ENG 5th Test, ENG vs IND, Rishabh Pant, Ishan Kishan
ईशान किशन और ऋषभ पंत (Photo Credit: Getty)

Ishan Kishan Ideal Replacement For Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के बीच ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऋषभ पंत के दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई। वहीं चौथे टेस्ट में भी पंत दूसरे दिन टीम के साथ मैदान पर नहीं आए हैं और भारत की दूसरी पारी में भी उनका बल्लेबाजी के लिए आ पाना मुश्किल ही प्रतीत हो रहा है। सीरीज में अभी भी एक टेस्ट बाकी है और जानकारी मिल रही है कि पंत के बाहर होने के कारण 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।

Ad

ईशान काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में किशन का चयन एक बुरा विकल्प नहीं कहा जाएगा। अगर ईशान आए तो फिर शायद ध्रुव जुरेल को बाहर ही बैठना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों ऋषभ पंत का एक सटीक विकल्प ईशान किशन बन सकते हैं।

Ad

3. ऋषभ पंत की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने दाएं और बाएं का कॉम्बिनेशन काफी अहम बनाकर रखा है। ऋषभ पंत भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनके रहने से मध्यक्रम में इस संयोजन को बरकरार रखने में सहायता मिलती है। ऐसे में ईशान किशन के आने से ये कॉम्बिनेशन बरकरार रह सकता है और बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

2. आक्रामक शैली

ऋषभ पंत आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वह कुछ ही समय में विरोधी टीम को दबाव में ला देते हैं। कुछ ऐसा ही काम ईशान किशन भी कर सकते हैं, क्योंकि वह भी एक स्वाभाविक आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसे में पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की कमी को ईशान के अंदर पूरा करने की काबिलियत है।

1. इंग्लैंड में खेलने का अनुभव

ईशान किशन का टेस्ट करियर अभी सिर्फ 2 मैच का ही है लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास में काफी क्रिकेट खेली है। ईशान को भारत ए के इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया था लेकिन उन्होंने काउंटी में 2 मैच खेले और बल्लेबाजी करते हुए दो पारियां में क्रमशः 87 और 77 का स्कोर रहा। ऐसे में ईशान अच्छी लय में हैं और वह ओवल में ऋषभ पंत की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications