3 खिलाड़ी जो IND vs ENG सीरीज के बाद भारत की टी20 टीम में संजू सैमसन को कर सकते हैं रिप्लेस

इशान किशन और संजू सैमसन
इशान किशन और संजू सैमसन

3 Players Who Could Replace Sanju Samson in T20 Team: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले साल साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले सैमसन मौजूदा सीरीज में 10 रन के आंकड़े को भी पार करने में कामयाब नहीं हो पा रहे। उन्होंने पहले मुकाबले में 26 रन बनाए थे, इसके बाद बाकी तीन मैचों में उनके बल्ले से कुल 9 रन आए हैं। इस लचर प्रदर्शन की वजह से दाएं हाथ का ये बल्लेबाज एक बार फिर से आलोचना का शिकार हो रहा है।

Ad

इस तरह की खराब फॉर्म की वजह से एक बार फिर से सैमसन के टी20 करियर पर खतरा मंडराने के पूरे चांस हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं, जो IND vs ENG सीरीज के बाद भारत की टी20 टीम में सैमसन को रिप्लेस कर सकते हैं।

Ad

3. ध्रुव जुरेल

दाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इस बात में कोई शक नहीं है कि जुरेल का बल्लेबाजी करने का तरीका सैमसन से काफी अलग है। लेकिन जुरेल एक प्रतिभाशली खिलाड़ी हैं और वो लम्बे समय तक भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। जुरेल को अगर इस फॉर्मेट में लगातार मौके मिलते हैं, तो वो खुद को साबित कर सकते हैं। 24 वर्षीय जुरेल ने अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए हैं।

2. ऋषभ पंत

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी संजू सैमसन को रिप्लेस करके एक बार फिर से भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। पंत पहले भारत की टी20 टीम के प्रमुख सदस्य हुआ करते थे, लेकिन फिर टीम मैनेजमेंट ने सैमसन को लगातार मौके देने का मन बना लिया था। इसी वजह से पंत का टी20 टीम से पत्ता कट गया था। पंत ने अब तक 76 टी20 खेले हैं और 1209 रन बनाए हैं।

1. इशान किशन

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही सीरीज के बाद, भारत की टी20 टीम में संजू सैमसन को रिप्लेस करने के इशान किशन भी प्रबल दावेदार हैं। इशान किस तरह के खतरनाक बल्लेबाज हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। सैमसन की जगह वो अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। इशान एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मौका मिलने पर कई बार प्रभावित किया है। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताती है, तो उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications