Ishan Kishan Named Captain East Zone Duleep Trophy 2025: भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ होनी है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। दलीप ट्रॉफी में इस बार पुराना फॉर्मेट देखने को मिलेगा और जोन के आधार पर कुल चार टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के लिए हर जोन के स्क्वाड का ऐलान हो रहा है और इसी कड़ी में शुक्रवार को ईस्ट जोन के स्क्वाड की भी घोषणा कर दी गई है, जिसकी कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन करेंगे।ईशान किशन को मिली ईस्ट जोन की कप्तानीहाल ही में ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में चुने जाने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इंजरी का हवाला देकर खुद को उपलब्ध नहीं बताया था। अब ईशान फिट होकर दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर ईशान की नजर टीम इंडिया में फिर से अपनी जगह बनाने पर होगी। ईशान को लंबे समय से नेशनल टीम में मौका नहीं मिला है।ईस्ट जोन के स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिलदलीप ट्रॉफी के लिए ईशान किशन के डिप्टी के रूप में अभिमन्यु ईस्वरन नजर आएंगे, जो लंबे समय से टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। ईस्वरन पिछले दो दौरे से भारतीय टीम के साथ हैं लेकिन उन्हें लगातार 10 टेस्ट से नजरअंदाज किया जा रहा है। अब एक बार फिर वह घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों की बारिश कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे। स्क्वाड में इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा दिखा चुके रियान पराग, मुकेश कुमार, आकाशदीप और मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है। वहीं युवा बल्लेबाज विराट सिंह भी चुने गए हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 शतक दर्ज हैं।दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन का स्क्वाडइशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, संदीप पैटनिक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीराम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमीस्टैंडबाय खिलाड़ी - मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह