Ishan Kishan new look viral video: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी इशान किशन को रिलीज कर दिया है। अब वे मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इस दौरान उनको खरीदने के लिए कई टीमों की नजर है।वहीं इशान किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नए लुक में नजर आ रहे हैं। जिसे देख फैंस तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।इशान किशन का न्यू लुक हुआ वायरलइशान किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इशान किशन ने अपना हेयर कट कराया है। पहले इशान के हेयर काफी बड़े- बड़े थे लेकिन इस बार उन्होंने अपना पूरा लुक ही चेंज करा लिया है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इशान का यह लुक देखने के बाद फैंस तरह - तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि छठ पूजा के लिए तैयार हो रहे हैं किशन जी (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। वहीं कुछ फैंस को इशान का न्यू लुक पंसद नहीं आया, उन्हें इशान के लंंबे बाल ही पसंद थे। फैंस कमेंट कर इशान किशन के लॉन्ग हेयर की तारीफ कर रहे हैं।इशान किशन के वायरल वीडियो पर फैंस ने किये कमेंट (photo credit: instagram/jordantabakman)इशान किशन का छठ पूजा का वीडियोबता दें कि भारत के सबसे लोकप्रिय त्यौहारों में छठ पूजा भी शामिल है। बिहार राज्य में इस पर्व की खास धूम नजर आती है।विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के घर पर भी छठ पूजा मनाई जाती है। कुछ साल पहले इशान छठ के मौके पर पैतृक घर नवादा गए थे। यहां उन्होंने छठ पूजा मनाई थी। वह छठ का सामान वाली टोकरी सिर पर रखे हुए थे। उस दौरान कोरोना की वजह से वह घाट पर नहीं जा सकते थे ऐसे में उन्होंने घर की छत पर ही यह पूजा की। बता दें कि छठ पूजा का पर्व चार दिनों तक चलता है। इस दौरान घर की महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। View this post on Instagram Instagram Post