भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने जर्सी नंबर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुलासा किया कि वो क्यों 32 नंबर की जर्सी पहनते हैं। इसके पीछे इशान किशन ने बड़ी वजह बताई है। उन्होंने बताया कि वो पहले एक खास नंबर की जर्सी चाहते थे लेकिन कुलदीप यादव की वजह से उन्हें वो जर्सी नहीं मिली।इशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। हालांकि इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर खेले और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आये। इशान किशन ने अपने जर्सी नंबर को लेकर किया बड़ा खुलासाइशान किशन ने बताया कि वो 32 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं। इसके पीछे उन्होंने बेहद अहम वजह बताई है। इसके अलावा उन्होंने कुलदीप यादव का भी जिक्र किया। इशान किशन ने कहा,पहले मैं 23 नंबर की जर्सी चाहता था लेकिन वो कुलदीप यादव के पास है। इसके बाद मैंने अपनी मॉम को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि 32 नंबर की जर्सी ले लो और मैंने ऐसा ही किया। मैंने इसके बाद कोई सवाल नहीं किया और 32 नंबर की जर्सी ली। इसके अलावा मेरे क्रिकेटर आइडल एम एस धोनी हैं क्योंकि वो भी झारखंड से ही आते हैं और मैं भी झारखंड का ही हूं। जब मैं यंग था तब धोनी का ऑटोग्राफ भी लिया था। वो मेरे लिए काफी यादगार लम्हा था। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि इशान किशन ने सबसे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहां से वो सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी बेहतरीन पारियां खेली थीं और जब उनका चयन भारतीय टीम के लिए हुआ तो उन्होंने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया। इशान किशन का चयन वर्ल्ड कप टीम में भी हो सकता है, अगर उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया।