Ishan Kishan rumoured girlfriend Aditi Hundia Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर ईशान किशन का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति हुंडिया के साथ जोड़ा जाता है। इन दोनों का रिलेशन काफी चर्चा में रहता है। अदिति हुंडिया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और ईशान की तरह वह भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अदिती 2019 के आईपीएल सीजन के दौरान एक मैच में मुंबई इंडियंस को चीयर करने आई थीं, तभी से ईशान के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है। दोनों को कई बार सार्वजनिक रुप से भी एक साथ देखा गया है। अदिति हुडिंया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। दोनों की ही पोस्ट पर एक-दूसरे के लिए खूब कमेंट देखने को मिलते हैं। इस बीच अदिति ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने उनकी पोस्ट पर खास कमेंट किया है, आपको बताते हैं कि ईशान किशन से जुड़ा कमेंट क्या है।फैन ने अदिति हुंडिया की पोस्ट पर ईशान किशन से जुड़ा किया कमेंटअदिति हुंडिया ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें हैं। तस्वीरों में अदिति ने रेत किनारे व्हाइट ड्रेस में फोटोशूट कराया है। अदित इस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। वहीं उनकी इस पोस्ट पर ईशान किशन से जुडे कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने अदिति को खुशकिस्मत बताते हुए कमेंट कर लिखा कि आप बहुत खुशकिस्मत हो क्योंकि ईशान किशन जैसा शख्स आपका बॉयफ्रेंड है।फैन का कमेंट (photo credit: instagram/aditihundia)फैशन क्वीन हैं अदिति हुंडियाअदिति हुंडिया सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटीज में से एक हैं, वह हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। फैशन क्वीन अदिति ड्रेसिंग सेंस और सुंदरता के मामले में अन्य क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड को कड़ी टक्कर देती हैं। फैंस भी उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को फॉलो करते हैं। अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह 2018 में Miss suprantional India भी रह चुकी हैं। बता दें कि ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं।