Aditi Hundia instagram post fan comment: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं। साथ ही इस साल इशान किशन रणजी ट्रॉफी में भी जमकर मेहनत कर रहे है। लेकिन उनके बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं हो पाया।वहीं इस क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इशान किशन का नाम अक्सर अदिति हुंडिया के साथ जोड़ा जाता है। खबरे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अदिति जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करती हैं तो उनकी पोस्ट में अक्सर ईशान किशन से जुड़े कमेंट देखने को मिलते हैं। वहीं उनकी हालिया पोस्ट में हुआ। दरअसल अदिति ने रविवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने फिर ईशान किशन से जुड़ा खास कमेंट करते हुए पोस्ट डिलीट करने को कहा। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामलाअदिति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टअदिति हुंडिया ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी करीब पांच तस्वीरें शेयर की हैं और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Never posting in real time।। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इशान किशन से जुडे़ कमेंट भी अदिति की पोस्ट में देखने को मिले। एक यूजर ने उनकी इस पोस्ट पर इशान किशन को टैग करते हुए कमेंट कर लिखा कि ये लुक देखकर भईया गुस्सा करेंगे डिलीट कर दो। वहीं एक अन्य ने अदिति के पोस्ट कैप्शन के बारे में कमेंट कर लिखा कि Caption is so true।।अदिति हुंडिया की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/aditihundia)सुंदरता के मामले में एक्ट्रेस को देती हैं कड़ी टक्करअदिति हुंडिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं, अदिति के सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 291k फॉलोअर्स हैं। अदिति ड्रेसिंग सेंस और सुंदरता के मामले में एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह 2018 में Miss suprantional India भी रह चुकी हैं।