IPL 2025 से पहले ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी, जमकर लगाए चौके-छक्के; विरोधी टीमों को दिया कड़ा संदेश

इशान किशन इस बार आईपीएल में SRH की टीम का हिस्सा होंगे (Pc: @SunRisers)
इशान किशन इस बार आईपीएल में SRH की टीम का हिस्सा होंगे (Pc: @SunRisers)

Ishan Kishan Performance in Intra Squad Match: IPL 2025 को शुरू होने में अब कुछ समय बाकी है। सभी टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। IPL 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही। शनिवार को SRH ने इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच का आयोजन करवाया, जिसमें इशान किशन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया

Ad

इशान किशन ने 16 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

बता दें कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन इस बार IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने इशान को रिलीज कर दिया था और SRH ने उन्हें 11.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। SRH की टीम में पहले से ही कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं और इशान के आने से उनका बल्लेबाजी क्रम और भी मजबूत हो गया है।

वहीं, इंट्रा स्क्वाड मैच की बात करें तो इसमें इशान SRH ए टीम की ओर से खेले। पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और इशान ने की। दोनों ने शुरुआत से ही घातक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले ओवर में 21 रन बटोरे। इशान ने हाथ खोलते हुए विकेट के चारों ओर शॉट खेले। अभिषके 8 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद भी इशान ने गेंदबाजों पर तरस नहीं खाया। उनकी तूफानी पारी की मदद से टीम ने महज 5.4 ओवरों में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया।

Ad

इशान ने सिर्फ 16 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। बाएं हाथ का बल्लेबाज 23 गेंदों पर 64 रन बनाकर पवेलियन लौटा। इशान को इस तरह की फॉर्म में देखकर टीम SRH का मैनेजमेंट और फैंस काफी खुश होंगे।

इशान किशन के आईपीएल करियर पर एक नजर

26 वर्षीय इशान किशन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए की थी। वह 7 सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अब तक खेले 105 मैचों में 28.43 की औसत से 2644 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications