Ishan Kisan Viral Video: युवा बल्लेबाज इशान किशन टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसकी वजह से इशान लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं। साथ ही इस साल इशान किशन रणजी ट्रॉफी में भी जमकर मेहनत कर रहे है।इस रणजी ट्रॉफी में इशान किशन झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं झारखंड टीम ने अपना पहला मैच असम के खिलाफ खेला था और वो मैच ड्रॉ हुआ था। लेकिन इस मैच में इशान अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए, जहां पहली पारी में ईशान सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। तो दूसरी पारी में इशान अपने बल्ले से 16 रन ही बना पाए। इन सब के बीच इशान किशन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।फैन को इशान किशन ने ऑटोग्राफ देने से किया मनाइशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा इशान किशन को देखकर बोलता है कि इशान हम आपके बहुत बड़े फैन हैं। आगे यह बच्चा इशान से बोलता है कि आप मेरे सपने में आते हैं और दिल में रहते हैं। यह सुन इशान किशन मजेदार अंदाज में दूसरे फैन से कहते हैं कि और कुछ सिखा दे इसको। View this post on Instagram Instagram Postवहीं फिर फैन इशान किशन से कहता है कि सर आसिम की तरह से हमको कुछ दीजिए ना। इशान किशन कहते हैं कि भाई तुम छोटी उम्र में बहुत बड़े हो गए हो। यह कहकर इशान अपने फैंस को ऑटोग्राफ देने लगते हैं। फिर एक फैन कहता है कि सर आप मेरी गंजी ( बनियान) में ऑटोग्राफ देंगे, तो इस पर इशान किशन कहते हैं कि गंजी वंजी में ऑटोग्राफर नहीं देंगे। इसके बाद सभी फैंस इशान से साथ में फोटो खिचवाने की रिक्वेस्ट करने लगते हैं।टीम इंडिया में इशान किशन की वापसी मुश्किलइशान किशन की टीम इंडिया में वापसी काफी ज्यादा मुश्किल लग रही है, जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम के पास टी20 सीरीज के लिए पंत के अलावा जितेश और संजू है। हाल ही में संजू सैमसन ने शतक जड़ा है। ऐसे में इस साल इशान की शायद ही अब टीम इंडिया में वापसी हो।