3 Indian players can retire soon after Wriddhiman Saha: भारतीय क्रिकेट टीम से कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों को फिर से वापसी का इंतजार है, लेकिन धीरे-धीरे वापसी मुश्किल होती जा रही है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने आखिरकार क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा साहा ने 40 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर दिया है और वो इस रणजी सत्र के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। साहा के संन्यास के बाद अब आने वाले दिनों में कुछ और प्रमुख भारतीय खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।3. करूण नायरभारतीय क्रिकेट इतिहास में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करूण नायर रहे हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर अपने आपको भविष्य के बल्लेबाज के रूप में पेश किया था, लेकिन वो ज्यादा लंबा करियर नहीं बना सके। करुण भारत के लिए लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 374 रन बनाए हैं। अब उम्र भी बढ़ रही है और इसी वजह से करुण भी संन्यास ले सकते हैं। 2. इशांत शर्माभारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का भी है। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारत के लिए सालों तक क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है। इशांत ने 2007 में करियर का डेब्यू किया जिसके बाद वो 2021 तक खेलते रहे। इशांत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 105 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 311 विकेट झटके लेकिन अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। ऐसे में वो जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर सकते हैं।1. उमेश यादवभारतीय क्रिकेट टीम में विदर्भ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं। एक वक्त उमेश यादव टीम के सबसे बेहतरीन स्पीड स्टार और स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं, लेकिन साल 2023 के बाद से उनकी इंटरनेशनल में वापसी नहीं हो पा रही है। जिसके बाद अब आने वाले समय में वो जल्द ही संन्यास का फैसला कर सकते हैं। उमेश ने अब तक 57 टेस्ट मैच में 170 विकेट अपने नाम किए हैं।