Delhi squad for Syed Mushtaq Ali Trophy: 23 नवंबर से शुरू होने वाले टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए स्क्वाड की घोषणा का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ अनुभवी इशांत शर्मा को भी चुना गया है। इशांत भले ही तीनों फॉर्मेट में भारत की टीम से ड्रॉप हो चुके हों लेकिन उनके अंदर अभी भी घरेलू क्रिकेट खेलने का जूनून सवार है। इसी वजह से वह अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीजन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अभी अपना रजिस्टर कराया है और उन्हें शॉर्टलिस्ट किए गए 574 प्लयेर्स में जगह भी मिली है।प्रियांश आर्य का भी दिखेगा जलवाइस साल दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्य का भी दिल्ली की टीम में चयन हुआ है और उनसे एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डीपीएल 2024 में प्रियांश ने 10 मैचों में 67.56 की औसत और 198.69 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक भी शामिल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके और 43 छक्के भी देखने को मिले। प्रियांश ने टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी।आयुष बदोनी संभालेंगे कमानसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली की कप्तानी आयुष बदोनी को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल के समय में अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी लीडरशिप से काफी प्रभावित किया है। उनके साथ स्क्वाड में इशांत और प्रियांश के अलावा आईपीएल में खेल चुके अनुज रावत, मयंक यादव, यश ढुल, सिमरजीत सिंह और सुयश शर्मा भी शामिल हैं। इस तरह दिल्ली ने एक मजबूत स्क्वाड का चयन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिल्ली का स्क्वाड: आयुष बदोनी (कप्तान), प्रियांश आर्य, अनुज रावत, हिम्मत सिंह, मयंक गुसाईं, मयंक यादव, जोंटी सिद्धु, इशांत शर्मा, यश ढुल, सिमरजीत सिंह, वैभव कांडपाल, हर्ष त्यागी, प्रिंस यादव, हिमांशु चौहान, वंश बेदी, आर्यन राणा, अखिल चौधरी, ध्रुव कौशिक, सार्थक रंजन, सुयश शर्मा, दिग्वेश राठी, आयुष सिंह, प्रिंस चौधरी, प्रणव रणवंशी।