2020 कैरेबियन प्रीमियर लीग से पहले जमैका तलावाज की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को रिलीज कर दिया है। आगामी सीजन में गेल अब सेंट लूसिया जोक्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। गौरतलब है कि फरवरी में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने सेंट लूसिया फ्रैंचाइज़ी खरीदी थी और एंडी फ्लावर को कोच नियुक्त किया था। केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ही किंग्स XI पंजाब की पैरेंट कंपनी है और गेल भी आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलते हैं।सेंट लूसिया की टीम ने इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि उन्होंने डैरेन सैमी को भी रिटेन किया है और कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी है। सैमी ने क्रिस गेल के टीम में आने पर खुशी जताई और कहा कि कप्तान के नाते मेरी टीम में क्रिस गेल का होना बहुत ही अच्छी खबर है। टीम के कोच एंडी फ्लावर ने भी क्रिस गेल के शामिल होने पर खुशी जताई।यह भी पढ़ें - इंजमाम उल हक का बड़ा बयान, कहा भारतीय खिलाड़ी सिर्फ खुद के लिए खेलते थे From one legend to another! 🗣️One a scale of ☝🏻 to 💯, how excited are you to watch the #UniverseBoss playing for us in the coming season? 😌#CPL20 #ZouksOnFire #BiggestPartyinSport #CricketPlayedLouder @darensammy88 @henrygayle pic.twitter.com/hh4Tq9kclp— St Lucia Zouks (@Zouksonfire) April 22, 2020कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले चार सीजन में क्रिस गेल ने जमैका तलावाज की तरफ से शिरकत की। उसके बाद अगले दो सीजन में वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का हिस्सा रहे। पिछले सीजन में वह फिर से जमैका की टीम में लौटे लेकिन 10 मैच में सिर्फ 243 रन ही बना सके और जमैका की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही।सीपीएल 2020 का आयोजन 19 अगस्त से 26 सितम्बर तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है कि कोई भी आगामी टूर्नामेंट समय पर हो पाएगा या नहीं, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 भी शामिल है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट सीरीज कोरोनावायरस के कारण रद्द या स्थगित की जा चुकी है।