जेम्‍स एंडरसन ने पैट कमिंस का ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट कप्‍तान बनने के लिए समर्थन किया

जेम्‍स एंडरसन ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान बनने के लिए पैट कमिंस का समर्थन किया
जेम्‍स एंडरसन ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान बनने के लिए पैट कमिंस का समर्थन किया

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) का अगला ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) कप्‍तान बनने के लिए समर्थन किया है। टिम पेन (Tim Paine) ने बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दिया।

Ad

जेम्‍स एंडरसन के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से ज्‍यादा गेंदबाजों को कप्‍तान बनना चाहिए। सिर्फ एक मसला है कि समय निकालने की कोशिश करें। जब आप मैदान से बाहर हो, तो आप खुद को स्विच ऑफ कर सकें। वहीं अगर आप कप्‍तान हैं तो आपको मैच देखना होगा, उसमें शामिल होना रहेगा और तब ज्‍यादा स्विच ऑफ होने में समय नहीं मिल सकता।'

एंडरसन ने आगे कहा, 'गेंदबाज अपने गेम के बारे में ज्‍यादा सोचते हैं। हम अब विचारक क्रिकेटर्स हैं। मेरे ख्‍याल से कमिंस कप्‍तानी में अच्‍छे होंगे। आप देख सकेंगे कि वो टीम का अच्‍छे से नेतृत्‍व करेंगे। वो गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा होंगे और आप देख पाएंगे कि उसमें क्षमता है, तो फिर उन्‍हें मौका क्‍यों नहीं देना चाहिए? कई बहस के विषय हैं कि गेंदबाज को कप्‍तान क्‍यों बनाना है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। कप्‍तान पहली स्लिप में अच्‍छा दिखना चाहता है और ऐसा लगता है कि वो सभी फील्‍ड पोजीशन बदल रहे हैं और सब चीजें कर रहे हैं। मगर मैं इन सभी के लिए तैयार हूं।'

टिम पेन अपनी पत्‍नी के शुक्रगुजार

क्रिकेट डॉट कॉम एयू की रिपोर्ट के मुताबिक पेन ने टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया था। 2017 में पेन के एक महिला सहकर्मी के साथ भद्दे संदेश सार्वजनिक हुए थे। पेन को इस घटना पर गहरा पछतावा है और उन्‍होंने कहा कि वो अपनी पत्‍नी और परिवार द्वारा माफ किए जाने के लिए शुक्रगुजार हैं।

पेन के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'मैंने अपनी पत्‍नी और परिवार से माफी मांगी और मैं आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे माफ किया और समर्थन किया। हमें लगा कि यह घटना हमारे पीछे रहेगी और मेरा पूरा ध्‍यान टीम पर था, जैसा कि मैंने तीन या चार साल में किया है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications